छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले के उपस्वाथ्य केन्द्र की ऐसी मिस्ट्री है जो यकीनन आपको बैचेन कर देगी. किशनपुर गांव के इस उपस्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पद पर तैनात योगमाया साहू के परिवार को ना जाने किसकी बुरी नज़र लग गई, जिसने एक ही झटके में इस परिवार की सारी खुशियां छीन ली. इसी उपस्वाथ्य केन्द्र में 2 साल से ये परिवार सरकारी क्वार्टर में रह रहा था. एक रात के तकरीबन 1 से 2 बजे के बीच चार लाशें बिछ गईं. घर के पीछे वाले आंगन में योमगाया साहू उनके पति चेतन और उनके बेटे की लाश बिछी थी. घर के अंदर इस पलंग पर योगमाया साहू के दूसरे बेटे की लाश बिछी हुई थी. फावड़े से इस परिवार का खात्मा किया गया. ये परिवार चीख रहा था लेकिन इलाके में हो रही बारिश और आंधी में इनकी चीखें दब गईं. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2kKgi0R
No comments:
Post a Comment