मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले में एक महिला के पास बार बार एक फोन कॉल आता था. बार बार वो महिला उस फोन कॉल को काटती रहती थी. फिर उसे कई मैसेज भी आए. बस इस फोन कॉल को महिला काटती रही. फिर उसके बाद मिली महिला की लाश. कहानी कुछ यों है कि 20-21 मई की दरमियानी रात इस इलाके में जिस महिला का कत्ल हुआ था, वो दमोह के हटा थाना इलाके के मझगुंववा पतौल की रहने वाली थी. जो ईंट के भट्टे पर काम करती थी. वारदात वाले रोज़ वो ईट के भट्टे से उस शख्स से मिलने गई, फिर उसका कत्ल हो गया. दरअसल इस महिला के पूर्व प्रेमी को जब इस बात की भनक लगी कि उसकी प्रेमिका किसी और से दिल लगा बैठी है तो वह गुस्से में आ गया. उसने बहाने से इस महिला को बुलाया और कत्ल कर दिया. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2ssrAuR
No comments:
Post a Comment