बिहार के गोपालगंज ज़िले में चोरों को चोरी करने से मना करने की भारी कीमत एक वृद्धा को चुकानी पड़ी. इन बदमाशों ने टोकने जैसी मामूली बात पर 90 साल की वृद्ध महिला के होंठ और जीभ को धारदार हथियार से काट दिया. कहानी के मुताबिक 90 वर्ष की सोमरिया देवी एक गांव में रहती हैं. एक रात वह अपने बगान पर सोई हुई थीं तभी वहां कटहल के पेड़ से कटहल चुराने के लिए कुछ बदमाश आए. सोमरिया देवी की आंख खुलने पर उन्होंने चोरों को मना किया तो गुस्से में आकर बदमाशों ने वृद्धा को पकड़कर पहले उसको पीटा और फिर धारदार हथियार से उसके होंठ और जीभ काट डाली. वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उधर, पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. क्यों हैं आरोपी अब तक फरार? क्या है पूरी कहानी? देखें तफ्तीश.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2JpM9lg
No comments:
Post a Comment