बिहार के पटना ज़िले में प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं प्रेम में धोखे से हत्या करने के बाद उस प्रेमी ने प्रेमिका की लाश को जला भी दिया. कहानी कुछ इस तरह है कि समस्तीपुर से एक 22 वर्षीय लड़की पढ़ाई और भविष्य संवारने के लिए पटना आई थी लेकिन यहां आकर वह एक लड़के के प्रेम में गिरफ्तार हो गई. इस लड़के ने प्रेम की आड़ में बेवफाई की और एक दिन धोखे से लड़की को अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद लड़के ने सबूत मिटाने और जुर्म को छुपाने की कोशिश में लड़की को लाश को जला भी दिया. फिर अधजली लाश को एक जगह पर गाड़ने की कोशिश भी की. लेकिन गुनाह छुप नहीं सका और पुलिस को इस घटना की खबर लग गई. कैसे हुआ मामले का खुलासा? क्यों की प्रेमी ने बेवफाई? पूरी कहानी के लिए देखें तफ्तीश.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2J9pkyU
No comments:
Post a Comment