 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले में एक युवती के साथ बलात्कार किए जाने के मामले में एक महात्मा पर आरोप लगा है. यह साधु दस साल तक इस युवती के साथ रेप करता रहा लेकिन युवती की बात किसी ने नहीं सुनी. कहानी इस तरह है कि ज़िले की एक युवती अपने नाना—नानी के पास रहा करती थी. उस घर में एक साधु जिसे महात्मा कहा जाता था, अक्सर आया—जाया करता था. युवती के साथ वह बलात्कार करता था. युवती का कहना है कि वह साधु दस साल तक उसके साथ रेप करता रहा और जब उसने अपने घर के लोगों को यह बात बताई तो पहले तो किसी ने मानी नहीं. बाद में लोगों ने इस मामले को रफा दफा करने के लिए समझौता तक करवाने की बात कही. अब यह युवती पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर न्याय की मांग कर रही है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले में एक युवती के साथ बलात्कार किए जाने के मामले में एक महात्मा पर आरोप लगा है. यह साधु दस साल तक इस युवती के साथ रेप करता रहा लेकिन युवती की बात किसी ने नहीं सुनी. कहानी इस तरह है कि ज़िले की एक युवती अपने नाना—नानी के पास रहा करती थी. उस घर में एक साधु जिसे महात्मा कहा जाता था, अक्सर आया—जाया करता था. युवती के साथ वह बलात्कार करता था. युवती का कहना है कि वह साधु दस साल तक उसके साथ रेप करता रहा और जब उसने अपने घर के लोगों को यह बात बताई तो पहले तो किसी ने मानी नहीं. बाद में लोगों ने इस मामले को रफा दफा करने के लिए समझौता तक करवाने की बात कही. अब यह युवती पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर न्याय की मांग कर रही है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2szhU0R
 
 
 
No comments:
Post a Comment