बिहार के कैमूर ज़िले में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को धारदार गंडासे से काट काटकर मार डाला. इस बीच जब उसकी भाभी आई तो उसने भाभी को भी पीट पीटकर अधमरा कर दिया. भागते हुए उसने इसी गंडासे से एक और हत्या की. कहानी इस तरह है कि नशे में धुत छोटन पांडे जब घर पहुंचा तो किसी बात पर उसकी बहस बड़े भाई रामचंद्र से हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि छोटन ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला किया और गंडासे से काट कर मार डाला. इसी बीच जब उसकी भाभी ने अपने पति का बचाव किया तो छोटन ने गंडासे से भाभी पर भी हमला किया और गंडासे के वारों से अधमरा कर दिया. भाई की हत्या के बाद छोटन भागा तो एक पड़ोसी ने उसे रोकने की कोशिश की तो सनकी छोटन ने उसकी भी गंडासे से वार करते हुए हत्या कर दी. पूरी कहानी के लिए देखें तफ्तीश.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2HfzvA5
No comments:
Post a Comment