बर्लिन. लोगों को लगा कि किसी की सिर कटी लाश पड़ी है। बस फिर क्या था, लोगों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने लंबा चौड़ा ऑपरेशन चलाया। फिर जो सच्चाई सामने आई उसे जानकर पुलिस वालों ने सिर पकड़ लिया। क्या था पूरा मामला? - घटना साउथ जर्मनी की है। हुआ यूं कि साउथ जर्मनी में रेम्स नदी के किनारे से गुजर रहे एक शख्स को लगा कि किसी की डेडबॉडी पड़ी है। - इस कथित डेडबॉडी पर पीली और काले रंग धारियों वाली टी शर्ट थी। इसने डेनिम जींस भी पहन रखी थी। - इन कपड़ों पर खून जैसे धब्बे भी थे। तो उसे लगा कि मर्डर हुआ है। उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। - पुलिस पहुंची और उसने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी। चूंकि इस कथित डेडबॉडी तक पहुंचना मुश्किल था इसलिए बॉडी को रिकवर करने के लिए बाकायदा 20 फायर ब्रिगेड वालों को बुलाया गया। अंत में पता चला कि ये कोई डेडबॉडी नहीं है बल्कि एक सिर कटा पुतला है। सिर कटे पुतले को किसने और क्यों रखा? इतना बड़ा ऑपरेशन हो गया और मिला कुछ नहीं। पुलिस जानना चाहती है कि आखिर कोई क्यों एक सिर कटे पुतले को इस जगह रखेगा। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vl7kiw
Post Top Ad
Thursday, 19 April 2018
Home
IFTTT
दैनिक भास्कर
मर्डर मिस्ट्री के चक्कर में छूटे पुलिस के पसीने, हकीकत सामने आई तो सिर पकड़ लिया
मर्डर मिस्ट्री के चक्कर में छूटे पुलिस के पसीने, हकीकत सामने आई तो सिर पकड़ लिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment